महासमुन्द

हजार शिक्षक 10 हजार को कर रहे साक्षर
06-Aug-2021 4:26 PM
हजार शिक्षक 10 हजार को कर रहे साक्षर

महासमुंद, 6 अगस्त। पढऩा-लिखना अभियान के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में 15 आयु वर्ग से अधिक उम्र के करीबन 2.50 लाख और निरक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना में पढऩा-लिखना और गणितीय कौशल में वृद्धि कर साक्षरता कौशल अर्जित करने के लिए 120 घंटे की पढ़ाई कराई जा रही है।

महासमुंद जिले में भी 1 हजार शिक्षक जिले के 10 हजार निरक्षरों को शिक्षा दे रहे हैं। इसमें स्वयंसेवी शिक्षक के तौर पर स्कूल कॉलेज के बच्चे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक, सेवानिवृत्त व्यक्ति शिक्षक, शिक्षिकाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं के व्यक्ति शामिल हैं। गौतरलब है कि इस योजना के तहत 15 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है, जो कभी भी स्कूल नहीं गए हैं और असाक्षर हैं। इसके लिए स्वयंसेवी शिक्षक भी पूरे उत्साह से ऐसे लोगों को साक्षर बनाने के लिए अपना शत्प्रतिशत दे रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट