130 खिलाडिय़ों को 1.95 करोड़ को सम्मान राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर , 22 मार्च। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित समारोह में गोवा और उत्तराखंड नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले 130 छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया ।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आप सभी छत्तीसगढ़ के गौरव है। अब आप एशियाड, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसे वैश्विक मंचों पर छत्तीसग? और भारत का नाम रोशन करें।
गोवा में पदक विजेता 72 खिलाडिय़ों को 1 करोड़ 7 लाख 60 हजार रुपए की राशि एवं उत्तराखंड में 58 खिलाडिय़ों को 87 लाख 60 हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया है।
श्री साय ने कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले को तीन करोड़ , रजत पर को दो करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपए देने का निर्णय हमारी सरकार ने किया है।
बस्तर ओलंपिक के आयोजन पर कहा कि जहां कभी पांव भी रखने से लोग डरते थे, आज वहीं हजारों खिलाड़ी खेल रहे हैं। लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखा, पूरे देश में कम ही हुआ होगा कि किसी खेल आयोजन में 1 लाख 65 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और वह भी ऐसा आयोजन जो बस्तर संभाग में हुआ जहां की आबादी शेष जगहों की तुलना में काफी विरल है। इसमें ऐसे लोगों ने भी हिस्सा लिया, जो नक्सल हिंसा में अपने अंग गंवा चुके थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी हिस्सा लिया। नक्सल हिंसा प्रभावित परिवारों ने भी हिस्सा लिया। इस आयोजन से प्रदेश के खेलप्रेमियों की उम्मीदें काफी बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए शानदार अधोसंरचना तैयार कर रहे हैं। खेलो इंडिया के 7 नये सेंटर आरंभ किये हैं।
इसी साल हमने रायपुर में टेनिस, राजनांदगांव में हाकी और नारायणपुर में मल्लखंभ अकादमी आरंभ की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना के तहत किया है। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने भी संबोधित किया