रायपुर

शराब घोटाला- ईओडब्ल्यू पूरक, चार्जशीट दाखिल करेगी
26-Aug-2025 11:07 PM
शराब घोटाला- ईओडब्ल्यू पूरक, चार्जशीट दाखिल करेगी

रायपुर, 26 अगस्त। कांग्रेस शासन काल में हुए शराब घोटाले की पड़ताल कर रही ईओडब्ल्यू पूरक चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। यह पूरक चालान पूर्व सीएम के करीबी कारोबारी विजय भाटिया, मैं पावर और होलोग्राम सप्लायर फर्म के संचालक अभिषेक सिंह, सीए मनीष मिश्रा और उसके भाई संजय मिश्रा की घोटाले में भूमिका का खुलासा होने के संकेत हैं। ये सभी अभी ईओडब्ल्यू के शिकंजे में हैं।


अन्य पोस्ट