रायपुर

छत्तीसगढ़ के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
26-Aug-2025 11:04 PM
छत्तीसगढ़ के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

रायपुर, 26 अगस्त। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए देशभर के 45 शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के दो शिक्षक डॉ. प्रज्ञा सिंह और संतोष कुमार चौरसिया भी शामिल हैं। इन शिक्षकों को 5 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 50 हजार रुपए नगद के साथ रजत पदक प्रदान किया जाएगा। शिक्षक सम्मान हासिल करने वाली डॉ. प्रज्ञा सिंह दुर्ग जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय, हनोदा में पदस्थ हैं, वहीं संतोष कुमार चौरसिया कोरबा जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, सलोरा में पदस्थ हैं।

 


अन्य पोस्ट