‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 22 मार्च। शासकीयकरण करने की मांग को लेकर प्रांतीय आव्हान पर 17 मार्च से पंचायत सचिव संघ जनपद पंचायत अभनपुर के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है, जिसके कारण ग्राम पंचायतों का काम ठप पड़ गया है। 5वें दिन 93 सचिव धरने पर बैठे रहे।
पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 30 वर्षों से सचिवों के द्वारा शासकीय करण क ी मांग की जा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के जन घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों का शासकीय की मांग को शामिल किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है,तथा 7 जुलाई 2024 को पचायत सचिवों को सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में मुख्यमंत्री द्वारा पंचयात सचिवो की शासकीय करण करने समिति गठन कर समिति की रिपोर्ट आने पर मांग पूरा करने की घोषणा की गई थी जो अभी तक मांग पूरी नहीं हुई है, बहुत से सचिव रिटायर हो गए है एवं लगभग पंचायत सचिव रिटायरमेंट के कगार पर है।
पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने चर्चा में बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चित करें धरने पर बैठे रहेंगे। ब्लाक अध्यक्ष शेषनारायण साहू, सचिव रामनयन साहू ,अनुराग सिंह ठाकुर, रमेश साहू ,द्वारिका यादव, नकुल निषाद ,उदय राम साहू ,धर्मेंद्र वर्मा, रामस्वरूप बघेल ,शोभा साहू, नारद साहू ,जागेश्वर निषाद, उमेश शर्मा, अनुराधा साहू ,टेमिन साहू, खेमिन देवांगन ,रेखा साहू, तोषणी साहू एवम समस्त सचिव धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।