रायपुर

आयुष्मान योजना थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर टेंडर रद्द
26-Aug-2025 11:04 PM
आयुष्मान योजना थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर टेंडर रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अगस्त। आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज किए हुए मरीजों के  क्लेम प्रोसेसिंग हेतु एजेंसी थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर ( टी पी ए)निर्धारित करने की मई- जून  से जारी टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है।

ज्ञात हो कई चरणों में जारी  के निविदा प्रक्रिया की अंतिम तिथि कई दिनों से टाली जा रही थी। अगस्त माह में  अंतिम निर्णय कई बार रोका गया था। अंतिम चरण में ई मेडिटेक और मेडी एसिस्ट केवल दो टी पी ए एजेंसी  इच्छुक रह गई थी ।15 दिन पहले एक एजेंसी निविदा में  अप्रासंगिक शर्तों के कारण अंतिम समय में हट गई थी। एक ही टी पी ए रहने के कारण इस प्रक्रिया को निरस्त किया गया है ।

संभावना है कि टी पी ए निर्धारण की प्रक्रिया फिर से अगले माह शुरू की जाएगी। मार्च 25 के बाद क्लेम प्रोसेसिंग कंपनी का कार्यकाल खत्म होने पर यही कंपनी बिना अधिकृत कार्य आवंटन पत्र के सरकारी अस्पतालों की क्लेम प्रोसेसिंग कर रही थी। सूत्रों के अनुसार प्रोसेसिंग कार्य ग्रामीण चिकित्सा बॉन्ड पोस्टिंग  चिकित्सकों और एस एन ए के कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किया जा रहा था. टेंडर प्रक्रिया दोबारा शुरू होने से  क्लेम प्रोसेसिंग के लिए पड़े लंबित भुगतान में और देरी होनेकी आशंका है।


अन्य पोस्ट