सीबीआई जांच करने पहुंची है,मदद करने नहीं-साव
सीबीआई छापे को लेकर बघेल समेत कांग्रेस नेताओं के ट्वीट पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि कांग्रेस का यह रटा रटाया आरोप है। कोई सच को झुटला नहीं सकता। बात साफ है तो घबराने की क्या बात है। साव ने कहा कि अचानक से कार्रवाई हुई हो ऐसी बात नहीं है। जांच चल ही रही थी। तथ्य मिले होंगे तब तो छापेमारी की गई। जो जो भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे उन पर कार्रवाई की जा रही है। कानून से बढक़र कोई नहीं है। सीबीआई जांच करने पहुंची है। मदद करने नहीं ? सीबीआई को तथ्य मिले होंगे तब तो वहां पहुंची। नतीजे तक पहुंचने जांच हो रही है । करप्शन पर जीरो टालरेंस पर प्रतिबध्द हैं।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कई मुद्दों पर सीबीआई जांच चल रही है। सदन में नेता प्रतिपक्ष स्वयं कई बार ईडी सीबीआई से जांच की मांग करते रहे हैं। उन्हें भी केंद्रीय एजेंसियों पर विश्वास जताया है। कांग्रेस के अधिकतम लोगों को ष्टक्चढ्ढ पर विश्वास है। कांग्रेस में कुछ लोग हैं जो गड़बड़ी किए हैं। उन्हें नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि ष्टक्चढ्ढ की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है। ष्टक्चढ्ढ की किसी पार्टी की नहीं होती है। जहां गड़बड़ी होती है, वहां कार्रवाई करती है। कांग्रेस चुनाव के समय केंद्रीय एजेसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी, अब तो चुनाव भी नहीं है, फिर भी कार्रवाई हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है। कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।
ये सत्ता के अन्याय के
सिवाय कुछ नहीं- महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने भी बघेल और यादव को टैग कर ट्वीट किया है। महंत ने कहा कि सीबीआई, आईटी केंद्रीय एजेंसीयों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है।
हर नाकाम कोशिश के बाद, आज सीबीआई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है। सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है,लेकिन ये सत्ता के अन्याय के सिवाय कुछ नहीं।
आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नहीं पड़ता कौन आपके विरुद्ध है, निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होंगी अन्याय की हार..
बघेल पर बार बार कार्रवाई लोकतंत्र का हनन - टीएस
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है, एक्स में लिखा,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।
प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। पहले ईडी फिर सीबीआई - जांच एजेंसियों को भाजपा की क्च टीम बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ईडी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।
अब सीबीआई आई है।
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ड्राफ़्िटंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था।
उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।....................भूपेश बघेल
तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद, अब भाजपा ने सीबीआई को भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के पीछे लगा दिया।आज सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं। लेकिन याद रखो — न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी
ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं, हर उस सच्चाई की है जिसे सत्ता के दम पर कुचलने की कोशिश हो रही है। भाजपा याद रखे — सत्य झुकता नहीं, और अन्याय का अंत निश्चित है...सरकार बताएं महादेव सट्टा अब तक बंद क्यों नहीं हुआ। ईडी के बाद सीबीआई एपिसोड उसके बाद आईटी, एनआईए और ईओडब्ल्यू का होगा। ..................दीपक बैज
एक बार फिर सीबीआई को काम पर लगाया गया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई भेज दी गई है।
साफ है कि - नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार विरोधियों को धमकाने के लिए सीबीआई, ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर रही है।
लेकिन मोदी की इन गीदड भभकियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है।......................एआईसीसी