रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त। राजधानी शहर और आसपास सूने मकान और दुकान का ताला तोडक़र चोर बाइक, जेवर, नगदी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कविता नगर निवासी महेश गुरूनानी की देवेन्द्र नगर माल के पीछे सुराना मार्केट में दुकान है। 23-25 अगस्त के बीच चोरों ने ताला तोडक़र भीतर ड्राज़ में रखे 1.30 लाख रूपए पार कर दिए। सोमवार सुबह दुकान खोलने आए महेश को इसकी भनक लगी। सत्यम विहार कालोनी रायपुरा निवासी निशा ठाकुर के सूने मकान का ताला तोड़ कर आलमारी में रखे 70 हजार के जेवर ले भागे।
माना के धरमपुरा आफिसर्स कालोनी में भी सेंधमारी हुई। शनिवार की रात ललित कुमार सिंह के सूने मकान का ताला तोडक़र चोर भीतर आलमारी से 30 हजार रुपए नगद, होंडा बाइक सीजी 15 सीडी 2198 और टुल्लू पंप कुल कीमत 80 हजार ले भागे। ललित, मूलत: केदारपुर अंबिकापुर निवासी हैं।
गुढिय़ारी के भरत नगर से लक्ष्मण नगर निवासी खेमलाल साहू की ई रिक्शा सीजी 04 क्यूबी 3361 और श्याम नगर से दिनेश देवानी की बाइक सीजी 04- एल?एफ 6867 चोरी कर ली गई। पुलिस ने सभी मामले धारा 303-2,331-4,305-ए में दर्ज कर लिया है।


