रायपुर

नशे में वाहन चलाने वाले 90 चालकों पर कार्यवाही
26-Aug-2025 9:18 PM
 नशे में वाहन चलाने वाले 90 चालकों पर कार्यवाही

रायपुर, 26 अगस्त। विगत सप्ताह भर में नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 89 से अधिक चालकों पर की गई। इनमें  मोसा.-20, कार -56  टाटा एस/पिकप- 08, ट्रक-02, ट्रेक्टर-02, ई-रिक्शा -02।  इस अभियान के तहत माह जनवरी से अब तक 1200 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा चुकी है।


अन्य पोस्ट