रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अगस्त। 7 नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा मैं और मेरा छत्तीसगढ़ ञ्च 2047 विषय पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस रचनात्मक प्रतियोगिता में नालंदा परिसर, सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं तक्षशिला लाइब्रेरी के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य की कल्पना, विकास की दिशा, और व्यक्तिगत योगदान को रचनात्मक अभिव्यक्ति देना है। निबंध अधिकतम 750 शब्दों में हिन्दी, छत्तीसगढ़ी अथवा अंग्रेज़ी में लिखे जा सकते हैं। केवल हस्तलिखित निबंध ही मान्य होंगे; टाइप किए गए निबंधों को शामिल नहीं किया जाएगा। निबंध जमा करने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2025, सायं 5:30 बजे तक प्रतिभागी अपना निबंध बंद लिफाफे में नालंदा परिसर / सेन्ट्रल लाइब्रेरी / तक्षशिला लाइब्रेरी में संबंधित लाइब्रेरियन के पास जमा कर सकते हैं। निबंध के अंत में प्रतिभागी का नाम, लाइब्रेरी आईडी क्रमांक एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए।
पुरस्कार विवरण-प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय पुरस्कार 2100, तृतीय पुरस्कार 1100, सांत्वना पुरस्कार (चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान) 501-501 नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सोसायटी द्वारा प्रतियोगिता के नियमों एवं निर्णयों को अंतिम एवं सर्वमान्य माना जाएगा।


