रायपुर
बैज ने कहा- यह प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त। अपनी सुरक्षा को लेकर कवर्धा कलेक्टर द्वारा एसपी को सुरक्षा के लिए लिखे चि_ी को विपक्ष ने हाथों हाथ लेकर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा और सरकार पर हमला किया है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बैज ने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा असहाय खिलौना हो गए हैं। इस पर गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए। बैज ने कहा कि गृह मंत्री का जि़ला अपराध में नंबर वन हो गया है। बिगड़ती कानून व्यवस्था से कलेक्टर भी सुरक्षित नहीं है।प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं जंगल राज चल रहा है ।क्या ऐसे हालात पूरे प्रदेश में रहेगा ? किन हालातों में कलेक्टर ने चि_ी लिखीज्गृह मंत्री का जवाब आना चाहिए।कौन करेगा प्रदेश की सुरक्षा।
आखिर किस परिस्थिति में कलेक्टर को लेटर लिखना पड़ा।
कलेक्टर ने यह लिखा..
रायपुर, 26 अगस्त। कबीरधाम कलेक्टर ने अपने बंगले के आसपास धरने पर चिंता जताई है। उन्होंने इस सिलसिले में एसपी को पत्र लिखा है। कलेक्टर ने कहा कि रात के समय 20-25 व्यक्तियों का समूहों के साथ शहर में घूमना कहीं न कहीं अप्रिय घटना होने के साथ-साथ पेट्रोलिंग-सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई पार्टियों की गंभीर त्रुटि को प्रदर्शित करता है।
कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा का एसपी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर ने लिखा है कि 19 मई को 2024 को रात्रि के समय 20-25 व्यक्तियों का समूह कलेक्टर निवास पर एकत्र हो गए थे। इसको लेकर लिखा गया था।
कलेक्टर ने आज बताया कि 20-25 व्यक्तियों का समूह 15 अगस्त की रात कलेक्टर निवास के बाहर धरना दिया जा रहा है।


