रायपुर

100 शीशी नशीली सिरप के साथ तीन गिरफ्तार, एक राजस्थान का
26-Aug-2025 9:21 PM
100 शीशी नशीली सिरप के साथ तीन गिरफ्तार, एक राजस्थान का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अगस्त। कबीर नगर पुलिस ने सोनडोंगरी तालाब के पास प्रतिबंधित नशीली सिरप बेचने  निकले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनसे कुल 100 शीशी  प्रतिबंधित नशीली सिरप ञ्जस्ष्टह्रक्रश्वङ्ग स्ङ्घक्रक्क जब्त किया गया। इसकी कुल कीमत 25000/- रू है। इनके खिलाफ धारा 21(सी) 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है ।

 21-22 साल के ये युवक सोनडोंगरी तालाब के पास बोरी के अंदर एवं बैग में अवैध नशीली सिरप भारी मात्रा में रखकर बिक्री करने  ग्राहक तलाश रहे थे।

 पूछताछ में इन्होने अपना नाम राहुल बंजारे पिता महेश बंजारे निवासी सतनामी बस्ती पीपल पेड़ के पास और नंदन मिश्रा पिता प्रमोद मिश्रा निवासी ग्राम मजगाँव तहसील देव तालाब जिला रीवा (म.प्र.) हाल पता अवधपारा सोनडोंगरी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे सफेद बोरी 33 और काले रंग के बैग का तलाशी लेने पर उनके पास 30 प्रतिबंधित नशीली सिरप ञ्जस्ष्टह्रक्रश्वङ्ग स्ङ्घक्रक्क रखा होना पाया गया तथा दुकान के पीछे एक कार्टून में 37 सिरप रखा था । आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर सुरेंद्र सिंह पिता  भालसिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बनगोठरी थाना पिलानी जिला झुनझुन राजस्थान हाल पता सेक्टर 4 उदया सोसायटी बिजली ऑफिस के पास थाना आमानाका जिला रायपुर को संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया ।


अन्य पोस्ट