राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर। राजनांदगांव में एनएसयूआई के छात्रों ने शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी है और उन्हें लगता है कि उनका मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र सौंपा है और जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम सुधारकर जारी करने की मांग की है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने मांग की है कि परीक्षा परिणामों की गड़बड़ी को सुधारा जाए, छात्रों को सही अंक दिए जाएं, अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, परीक्षा शुल्क में वृद्धि को वापस लिया जाए, छात्रों के भविष्य के साथ बार-बार खिलवाड़ करना बंद किया जाए।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव ने चेतावनी दी है कि अगर छात्रों की मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन तेज करेंगे। इस मुद्दे पर छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ।


