राजनांदगांव

कौरिनभाठा में चला स्वच्छता श्रमदान
27-Sep-2025 10:33 PM
कौरिनभाठा में चला स्वच्छता श्रमदान

राजनांदगांव, 27 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में स्वच्छता पखवाड़ा एवं रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता से जुडऩे अपील की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कौरिनभाठा में एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान चलाकर श्रम दान किया गया। अभियान में महापौर मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल समेत कोमल सिंह राजपूत, अतुल विश्वकर्मा, आलोक श्रोती, शिव वर्मा, डुरेन्द्र साहू, हेमंत शेखर यादव व अन्य लोगों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा में माल्यार्पण कर प्रतिमा के आसपास एवं सडक़ में साफ -सफाई कर झाडू लगाकर झिल्ली पन्नी उठाया। अभियान में जनप्रतिनिधि, निगम पदाधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट