राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत साफ सफाई के अलावा डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता दीदीया अलग अलग डस्टबिनों में कचरा पृथककरण करने व स्वच्छता के लिये जन जागरूकता अभियान चला रहे है। उनके द्वारा समझाईस दी जा रही है कि हरा गीला एवं सुखा नीला डिस्टबिन में रखने शहरवासियों को आदत डालनी पडेंगी। इससे एक तरह से जहां शहर से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन होगा। वही वेस्ट से वेल्थ की ओर बढऩे पर निगम की आय में वृद्धि होगी।
रजत जयंती महोत्सव एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 अंतर्गत नगर निगम द्वारा महापौर मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मार्ग दर्शन में स्वच्छता दीदीया व एसएलआरएम सेन्टर के सुपरवाईजर सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग रखने, व्यवाहर में परिवर्तन लाने अभियान चला रहे है। स्वच्छता दीदीयों द्वारा हरा एवं नीला डस्टबिन में क्या क्या कचरा रखना है, इसकी जानकारी देने के साथ साथ घर में ही कचरे का पृथककरण करने जानकारी दे रहे है।
इसी कड़ी में कचरा पृथकीकरण मुहिम अंतर्गत स्वच्छता दीदीयो ने शहर के एकलव्य विद्यालय एवं आई.टी.आई. पेण्ड्री के विद्यार्थियों को घर में ही कचरा पृथककरण कर देने एवं गीला कचरा से कम्पोस्ट खाद बनाने प्रशिक्षण दिया गया और अपने घर के अलावा आस पास के लोगों को भी प्रेरित करने समझाईस दी गयी।
महापौर श्री यादव एवं निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि शासन निर्देशानुसार स्वच्छोत्सव-स्वच्छ एवं हरित उत्सव थीम पर कचरा पृथककरण एवं स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, निगम का मूल उद््देश्य स्वच्छता एवं कचरा पृथककरण से लोगों को जोडऩा है। ताकि हमारे शहर में स्वच्छ एवं साफ वातावरण निर्मित हो सके। हमारी स्वच्छता दीदीयां प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एस.एल.आर.एम. सेन्टर में कचरा पृथककरण करते है। उन्होने कहा कि, इस अभियान का मूल उद्देश्य स्त्रोत पर कचरे का पृथककरण करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान बिना जनभागीदारी के सफल नही होगा। इसमें शहर के सभी नागरिकों को जुडऩा है, तभी हम स्वच्छता में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक कैरीबैग, डिस्पोजल, पानी पाउच आदि का उपयोग नहीं कर पर्यावरण संरक्षण के लिये सहयोग करने नागरिकों से अपील की है।


