‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च। होली पर्व के मद्देनजर समूचे जिले में आदतन अपराधियों और बदमाशों द्वारा त्यौहार में खलल पैदा करने की आशंका के चलते पुलिस ने अब तक तीन दर्जन से ज्यादा असामाजिक तत्वों को जेल भेज दिया है।
त्यौहार से पूर्व पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज हो गया है। अगले एक-दो दिन में नामी बदमाशों को भी पुलिस पकडऩे की तैयारी में है।
सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि अब तक 30 से ज्यादा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस को आशंका है कि ऐसे आदतन अपराधी पर्व में खलल पैदा कर सकते हैं। इस बीच बसंतपुर, कोतवाली, चिखली, लालबाग व अन्य थाना व चौकी क्षेत्रों के अपराधियों की एक सूची तैयार की गई है। जिसमें नामजद बदमाशों को पकड़ा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों बसंतपुर थाना प्रभारी ऐमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा थाना बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत के आदतन अपराधी जो कि आगामी होली पर्व में अप्रिय घटना घटित कर शहर का माहौल खराब कर सकते हैं, ऐसे लोगों को अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी 12 अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।
इसी तरह 10 मार्च को भी चिखली चौकी में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने पेट्रोलिंग कार्रवाई किया जा रहा है। अभियान के तहत अलग-अलग इलाकों में अशांति फैलाने वाले आधा दर्जन बदमाशों पर कार्रवाई की गई।
स्टेशनपारा में आने-जाने वाले राहगीरों के साथ झगड़ा विवाद कर अशांति फैला रहे बदमाश त्रिदेवसिंग राजपूत निवासी वार्ड नं. 13 स्टेशनपारा, योगेश यादव निवासी वार्ड नं. 11 स्टेशनपारा और रमन बाजार में संदिग्ध अवस्थ में घूम रहा था, जिसे पूछने पर तुम कौन हो पूछने वाले कहकर वाद-विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले बदमाश विक्की ठाकुर ग्राम जंगलपुर खैरागढ़, पिंटू क्षत्री निवासी ग्राम नवागांव गातापार केसीजी, चिखली तालाब पार वार्ड नं. 10 में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर मोहल्ले में आने-जाने वाले लोगों को अकारण गाली-गलौज कर अशांति फैलाने वाले चुम्मन यादव उर्फ लक्की यादव निवासी चिखली तालाब पार, शंकरपुर मोहल्ले में आने-जाने वाले लोगों से वाद-विवाद कर अशांति फैलाने वाला बदमाश सेवकराम साहू उर्फ अज्जू साहू निवासी शंकरपुर के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया। आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया ।
इधर, 10 मार्च को पुलिस ने बसंतपुर थाना क्षेत्र के 3 अनावेदकों के विरूद्ध बीएनएएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जिला जेल भेजा गया।
जिसमें अनावेदक आकाश बघेल 27 साल निवासी कुआं चौक नंदई, राकेश मंडावी 32 साल निवासी अटल आवास पेंड्री एवं अलोक बंजारे 19 साल निवासी कौरिनभांठा शामिल है। वहीं न्यायालय से प्राप्त 1 गिरफ्तारी वारंटी बहादुर ढीमर निवासी शिवमंदिर बांसपाईपारा राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।