राजनांदगांव
एआईसीसी ने चरण सिंह सप्रा को नांदगांव समेत तीन जिलों के लिए बनाया पर्यवेक्षक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। कांग्रेस में चल रही सांगठनिक चुनाव के बीच संगठन के जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
एआईसीसी की सूची में राजनंादगांव समेत मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले के लिए चरण सिंह सप्रा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। एआईसीसी ने सभी पर्यवेक्षकों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रायशुमारी के दौरान किसी से संपर्क नहीं करने की हिदायत दी है। यानी पर्यवेक्षक सीधे कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनका नब्ज टटोलेंगे। उसके बाद नियुक्ति आदेश जारी होगी।
बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक श्री सप्रा तकरीबन एक सप्ताह तक तीनों जिलों का दौरा करेंगे। पर्यवेक्षक के साथ पीसीसी की ओर से एक सहयोगी भी साथ रहेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार के किसी पूर्व मंत्री को भी सप्रा के साथ दौरे में भेजा जाएगा। बहरहाल जल्द ही पर्यवेक्षक का दौरा होने के बाद नए अध्यक्षों की नियुक्ति का फरमान जारी होगा।


