‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल। हनुमान जयंती आयोजन समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव का 2 दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज प्रथम दिन शुक्रवार को भव्य मोटर साइकिल रैली एवं दूसरे दिन कल शनिवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
आयोजन समिति के रणविजय प्रताप सिंह और झम्मन देवांगन ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को दोपहर बाद विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली गांधी सभागृह म्युनिसिपल स्कूल मैदान से गुरूनानक चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, इंदिरा नगर चौक, नंदई चौक, कुंआ चौक, बसंतपुर थाना चौक, भारत माता चौक, पुराना गंज चौक, काली माई मंदिर मार्ग, अग्रसेन चौक, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, भारत माता चौक, कामठी लाईन, पोस्ट आफिस चौक जीई रोड, भगत सिंह चौक, गुडाखू लाइन, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक जीई रोड़, प्यारेलाल स्कूल चौक, लेबर कॉलोनी, बंधे गली जिला कार्यालय के पीछे, इंडिस्ट्रयल चौक, भदौरिया चौक, बसंतपुर चौक, नया गंज मंडी के सामने, कृषि महाविद्यालय रोड मेजर ध्यानचंद चौक, दिग्विजय कॉलेज रोड, सोनारपारा, फौव्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक जीई रोड, महावीर चौक होते हुए गांधीसभागृह में समाप्त होगी।