राजनांदगांव

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 को नांदगांव में
26-Oct-2025 5:23 PM
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 5 को नांदगांव में

समाजसेवी संस्था उदयाचल के नए अस्पताल भवन का करेंगे उद्घाटन, राज्योत्सव में भी होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन अगले माह 5 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर और राजनांदगांव पहुंचेंगे।  

उपराष्ट्रपति कार्यालय से उनके दौरे की अधिकृत जानकारी स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है। उपराष्ट्रपति का दोपहर से अपरान्ह 5 बजे तक राजनांदगांव में लगभग 3 से 4 कार्यक्रम है। प्रशासन ने उनके दौरे के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन 5 नवंबर को सुबह माना विमानतल में पहुंचेंगे। तत्पश्चात वह हेलीकाप्टर से राजनांदगांव  स्थित पुलिस ग्राउंड के हेलीपेड में उतरेंगे। लगभग 12 से 01 बजे के बीच वह स्थानीय स्पीकर हाउस में भोजन करेंगे। तत्पश्चात वह समाजसेवी संस्था उदयाचल के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे। 

 

उपराष्ट्रपति का उदयाचल में भ्रमण का भी कार्यक्रम है।  बाद में वह स्थानीय स्टेट हाईस्कूल में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे तथा इसी मैदान पर उदयाचल संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति 5 बजे के बाद राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। उनका राजधानी रायपुर में राज्योत्सव में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। देर रात वह विशेष  विमान से दिल्ली लौट जाएंगे। उक्त जानकारी संस्था के विनेश चोपड़ा ने दी।


अन्य पोस्ट