वार्डों में 11 तक आयोजित होगा शिविर, आयुक्त ने अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपा दायित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ देने उनसे संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सुशासन तिहार 2025 का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है। तीन चरण में आयोजित इस तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अपै्रल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त करना है। जिसके लिए निगम सीमा क्षेत्र के 51 वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया है।
सुशासन तिहार 2025 के संबंध में महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं विकास कार्यों में गति लाने के साथ आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न समाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने तथा आम जनता की समस्याओ का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरण में किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 से 11 अपै्रल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण मेें लगभग 1 माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा एवं तीसरे व अंतिम चरण में 5 से 31 मई के बीच समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि शासन की योजना का लाभ लेने एवं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक आवेदन करें।
निगम सीमा क्षेत्र के वार्डवासियों को सुशासन तिहार 2025 का लाभ देने प्रथम चरण में 8 से 11 अपै्रल तक शासन निर्देशानुसार आम जनता के समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने नगर निगम द्वारा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वार्डों में शिविर आयोजित किया गया है। शिविर के सफल संचालन के लिए नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है।
आयुक्त ने बताया कि वार्ड नं. 1 के लिए कर्मा भवन बजरंगपुर नवागांव, 2 हेतु शहीद भगत सिंह भवन, 3 हेतु मोतीपुर सामुदायिक भवन, 4 हेतु पंचातय भवन नया ढाबा, 5 हेतु शीतला मंदिर आंगनबाड़ी भवन चिखली, 6 हेतु सर्वसमाज मंगल भवन, 7 हेतु प्राथमिक शाला भवन रामनगर, 8 हेतु सामुदायिक भवन, 9 हेतु शीतला मंदिर के पास टीन शेड शंकरपुर, 10 हेतु चिखली माध्यमिक शाला, 11 हेतु सरस्वती कला मंदिर मंच स्टेशनपारा, 12 हेतु बापू प्राथमिक शाला स्टेशनपारा, 13 हेतु सामुदायिक भवन गौरीनगर, 14 हेतु सामुदायिक भवन ऑटो स्टैंड, 15 हेतु बीएनसी मिल राम मंदिर के पास, 16 हेतु ठा.प्योरलाल स्कूल, 17 हेतु सामुदायिक स्कूल लेबर कालोनी में शिविर लगाया गया है।