राजनांदगांव
नांदगांव के हल्दी वार्ड में मातम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। शहर के ग्रामीण वार्ड हल्दी के दो मासूम बच्चों की रविवार दोपहर बाद शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों मासूम बालक विसर्जित मूर्तियों की लकड़ी को पानी से निकाल रहे युवकों के साथ नदी में उतर गए। इस दौरान दोनों बालक पानी में डूबकर बह गए। हादसे की खबर के बाद पूरा वार्ड बच्चों की तलाश में जुट गया। पुलिस की मदद से डूबे बालकों का शव पानी से निकाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्दी वार्ड के रहने वाले लिलेश निषाद और इंदु सोनकर के बालक प्रियांशु निषाद (7 साल) और प्रिंस सोनकर (8 साल) वार्ड के अन्य युवकों के साथ नदी की ओर गए। रविवार को दोपहर को नदी में जाने वाले युवकों के साथ विसर्जित मूर्तियों की लकडिय़ों को निकालने की कोशिश के दौरान दोनों बालक गहरे पानी में चले गए। बालकों के साथ मौजूद युवक कुछ समझ पाते, तब तक घटना हो गई।
इस बीच परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। वार्ड के लोग बच्चों की तलाश में भिड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घंटेभर की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। इस हादसे की खबर से मासूम बच्चों की माताओं का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता भी सदमे में है। मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। सुरगी पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।


