राजनांदगांव
मीडिया से कहा- थाना क्षेत्रों की समस्याओं के आधार पर हल ढूंढने का प्रयास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। जिले की नई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सोमवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने एक प्रशासनिक फेरबदल में अंकिता शर्मा को राजनांदगांव जिले का एसपी नियुक्त किया था। बतौर जिला उनका यह तीसरा जिला है। इससे पहले वह खैरागढ़ और सक्ती जिले में एसपी के पद पर सेवाएं दे चुकी है। 2018 बैच की अंकिता ने आज स्थानीय शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रभार सम्हाला।
मीडिया से औपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्रों की परिस्थितियों के आधार पर समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशीले पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों पर भी लगाम कसने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने अपना प्रशासनिक सफरनामे का परिचय भी दिया। इस अवसर पर एएसपीद्वय मुकेश ठाकुर व राहुल देव शर्मा, सीएसपीद्वय पुष्पेन्द्र नायक व वैशाली जैन, आरआई लोकेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


