राजनांदगांव

काम में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
28-Oct-2025 5:25 PM
काम में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

काम में लापरवाही करने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। नगर
की सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वाले कर्मचारियो की खैर नहीं है। डयूटी से बिना सूचना के गायब हो जाने वाले कर्मियों पर अब सीधी कड़ी कार्रवाई होगी।
नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने व निकाय का स्वच्छता रैंक बढाने के लिए शनिवार को नगर पंचायत में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत के सभाकक्ष में आहुत इस बैठक में स्वच्छता मित्रों एवं प्लेसमेंट कर्मियों को नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने दिशा-निर्देश दिया गया।  दो घंटे चली इस बैठक में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने स्वच्छता कर्मियों को दो शिफ्ट में सुबह और शाम करने का निर्देश दिया गया।

दीपावली से पूर्व हुई सामान्य सभा में सफाई के मुद्दे को लेकर पार्षदों द्वारा किए गए हंगामे के बाद अब नगर पंचायत एक्शन मूड में आ गया है।  पार्षदों से मिल रही शिकायतों के बाद नगर की सफाई व्यवस्था में कसावट व सुधार लाने शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन के कड़े तेवर नजर आए।  नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने शनिवार को स्वच्छता मित्रो व प्लेसमेंट कर्मियों की बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि अब सफाई के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री मानिकपुरी ने पार्षदों की शिकायतों को गंभीरता से लेते कहा कि पिछली परिषद एवं पिछले वर्ष की कमियों व लापरवाही का नतीजा था कि हमारे निकाय का स्वच्छता रैंक 84वे नंबर में था। अब सफाई के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नगर पंचायत सीएमओ विजय पांडेय, उपयंत्री योगेश्वर सिंह ठाकुर के अलावा सफाई दरोगा श्री कुरैशी, सफाई प्रभारी रामसाय पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता मित्र एवं प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित थे।

तीसरी गलती के बाद सीधे बर्खास्तगी
नगर पंचायत अध्यक्ष ने लापरवाह कर्मियों को चेतावनी देते कहा कि निकाय से जुड़े कर्मचारियों को निर्धारित समय अवधि 8 घंटे तक कार्य करना होगा। कोई भी स्वच्छता कर्मी या प्लेसमेंट कर्मचारी बिना सूचना के गायब एवं कार्य में लापरवाही करता है तो उन्हें कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। तीन गलती के बाद अब सीधे निकाय के सेवा से पदमुक्त कर दिया जाएगा। जब शासन आपको आपके काम का पूरा वेतन दे रही है तो आपको निर्धारित समय अवधि तक काम करना ही होगा।


अन्य पोस्ट