राजनांदगांव
बालोद को 7 हजार लोगों को कार्यक्रम में लाने की मिली जिम्मेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को नया रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए राजनांदगांव और पड़ोसी जिला बालोद के अलावा अन्य जिलों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है। 01 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें वर्ष पर राजधानी रायपुर और नया रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार 25वें वर्ष को रजत जयंती के रूप में मना रही है। नवंबर के पूरे महीने में अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने राजनांदगांव जिले को 10 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है। बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ के माध्यम से सरपंचों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। 15वें वित्त मद से सरपंचों को वाहन और भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव विकासशील ने राज्यभर के कलेक्टरों और जिला पंचायत सीईओ को कार्यक्रम में आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। इसी के चलते लगातार प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। उधर पड़ोसी जिले बालोद को 7 हजार लोगों को कार्यक्रम स्थल में ले जाने को कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी का नया रायपुर में एक भव्य रोड़ शो का भी कार्यक्रम है। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के साथ भीड़ जुटाने का आदेश दिया है।
भाजपा की भी व्यापक तैयारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के चलते भाजपा ने भी व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत और अन्य सांगठनिक नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सभा स्थल में ले जाने के लिए बंदोबस्त शुरू किया है। राजनांदगांव समेत अन्य जिलों के भी पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने 01 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। इधर भाजपा पार्टी के अलग-अलग विंगों के नेता व कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्र की महिलाएं भी प्रधानमंत्री को देखने और सुनने कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण पदाधिकारियों के जरिये भी भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रमुख नेताओं की ओर से परिवहन और भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है।


