राजनांदगांव
जलनखोरी और बदला लेने की नीयत से दिया अंजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड में दिवाली की रात एक कार और दो दोपहिया वाहन को आग लगाकर जलाने की घटना के आरोपियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है।
आरोपियों ने बड़ी चालाकी से पटाखे की चिंगारी से घटना होने निरूपित करने की कोशिश की थी। पुलिस जांच में आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। चिखली पुलिस चौकी में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात को रमेश गुप्ता, मनोज गोड़ानी और पवन यादव नामक तीन युवकों ने नवागांव में घर के बाहर खड़ी एक कार और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। दिवाली की रात होने की वजह से शुरूआत में पटाखों से आग लगने की आशंका जताई गई। बाद में पुलिस ने तीन युवकों की संलिप्तता को लेकर जांच शुरू की। सायबर की टीम ने भी पतासाजी कर आरोपियों की पहचान की। बताया जा रहा है कि वाहन मालिक से जलनखोरी के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले दो दोपहिया वाहन को आग के हवाले किया। आग की लपटों ने पास में खड़ी कार को भी अपनी चपेटे में ले लिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


