राजनांदगांव

चक्रवाती मोंथा के असर से नांदगांव में कहीं-कहीं बारिश, दिनभर छाये रहे बादल
28-Oct-2025 4:14 PM
चक्रवाती मोंथा के असर से नांदगांव में कहीं-कहीं बारिश, दिनभर छाये रहे बादल

तापमान में गिरावट, किसान चिंतित

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती मोंथा का असर राजनंादगांव जिले में भी रहा। जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और मामूली छींटे पड़े। दिनभर बादल छाये रहने के साथ ठंडी हवाएं चली। जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने राजनांदगांव में भी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। जिले में आज बादल पूरी तरह से छाये रहे। तेज हवाओं के चलने से मौसम का रूख बदला रहा। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन तक तूफान का असर रहेगा। बताया गया है कि कल बुधवार को अंचल में बेमौसम बारिश के साथ ही तेज हवाओं के चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।  बताया जा रहा है कि एक अवदाब दाक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास स्थित है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रूप में उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढऩे के पश्चात इसकी दिशा उत्तर-उत्तर पश्चिम होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में लगातार नमी आ रहा है।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तीन दिनों तक लगातार हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। वहीं प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा लगातार 31 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है। इस अवधि में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।  बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती मोंथा के असर से राजनांदगांव जिले में भी जहां बेमौसम बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं दूसरी ओर अंचल में रात के समय ठंडी हवाएं चलना भी शुरू हो गया है। मंगलवार को भी आसमान में काले बादलों का डेरा बने रहने से पारा भी लुढक़ा रहा।

 

 खराब मौसम से खड़ी फसलें तबाह

चक्रवाती तूफान के असर से जिले के अधिकांश इलाकों में ठंडी हवाएं और बारिश के असर से खड़ी फसलों को भी नुकसान हुआ है। जिले के कुछेक इलाकों के खेतों में खड़ी फसलें हवाओं और बारिश के चलते सो गई है। ऐसे में फसलों के नष्ट होने की भी आशंका बनी हुई है। इधर बारिश के चलते खेतों में पानी भरे होने से नमी बनी हुई है। वहीं धान की कटाई कार्य भी रूका हुआ है। इस वजह से धान की कटाई करने और खड़ी फसलों के नष्ट होने की आशंका को लेकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।


अन्य पोस्ट