राजनांदगांव

ज्ञानी देवी लहरवानी का निधन
14-Nov-2025 6:32 PM
ज्ञानी देवी लहरवानी का निधन

राजनांदगांव, 14 नवंबर। सिंधी समाज की धार्मिक प्रवृति की 88 वर्षीय ज्ञानीदेवी लहरवानी गुरुवार को ब्रह्मलीन हो गई।  स्व. जुड़ामल लहरवानी की पत्नी ज्ञानीदेवी लहरवानी अपने पीछे 3 पुत्रों एवं 2 पुत्रियों का भरपूरा परिवार छोड़ गई। लोकचंद, सुरेश एवं तरुण लहरवानी की माता ज्ञानीदेवी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। उनकी अंतिम यात्रा जुगराज नगर स्थित निवास स्थान से मुक्तिधाम लखोली के लिए शुक्रवार को दोपहर में निकाली गई।
-----------


अन्य पोस्ट