राजनांदगांव

जंगलपुर में 7 दिवसीय विशेष शिविर
14-Nov-2025 5:51 PM
जंगलपुर में 7 दिवसीय विशेष शिविर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
मिनीमाता शासकीय गर्ल कॉलेज राजनांदगांव द्वारा जंगलपुर में 7 दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें राजनांदगांव पुलिस द्वारा ग्रामीणों एवं एनएसएस के वॉलेंटियरों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में सायबर सेल के अधिकारियों द्वारा एनएसएस कैम्प जंगलपुर में पहुंचकर छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर पाम्प्लेट वितरित किया।  साथ ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि का सतर्कपूर्वक उपयोग करने, अंजान नंबरों या आईडी से प्राप्त संदेशों पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने पर विशेष जोर दिया गया। वहीं ऑनलाइन ठगी, एपीके फाईल, फिशिंग, ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड से बचने के तरीकों की भी जानकारी दी गई। वहीं सायबर अपराध की स्थिति में बिना डरे पुलिस से शिकायत करने तथा टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई।

मिली जानकरी के अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी के मार्गदर्शन पर सायबर सेल से अधिकारियों द्वारा एनएसएस कैम्प जंगलपुर में पहुंचकर सभी एनएसएस के वॉलेंटियरों, छात्राओं, उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को सायबर फ्रॉड के विभिन्न प्रकार एवं उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने ऑनलाइन ठगी, एपीके फाईल, फिशिंग,  ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। सायबर अपराध घटित होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपना शिकायत दर्ज करने को कहा गया। साइबर सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी के संदेश के साथ विद्यार्थियों को सतर्क रहने की अपील की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व कॉलेज की छात्राएं शामिल थी।


अन्य पोस्ट