राजनांदगांव
आयुक्त ने अफसरों की बैठक लेकर दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने गुरुवार को जल विभाग के अधिकारियों और वाल्वमेनों की बैठक लेकर समुचित पेयजल सप्लाई के लिए व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई महत्वपूर्ण विषय है। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जल विभाग का पूरा अमला सामंजस्य बनाकर कार्य करें।
आयुक्त ने सभी वाल्वमेनों से टंकियों के संबंध में जानकारी लेकर काम में आने वाली परेशानी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि टंकी एवं पानी सप्लाई में किसी प्रकार की खराबी या परेशानी हो तो बताएं। जिसका निराकरण किया जा सके। वाल्वमेनों को जानकारी दी कि कुछ टंकियां लिकेज है, जिसे मरम्मत की आवश्यकता है, कुछ की सफाई करनी है, कहीं पर वाल्व लिकेज है तथा टंकी के नीचे सफाई करनी है व चेम्बर बनाना है।
उन्होंने तकनीकि अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में ठंड का मौसम चल रहा है। आगामी ग्रीष्म ऋतु के पूर्व प्लान कर सभी आवश्यक मरम्मत कर व्यवस्था दुरूस्त कर लें, लिकेज ठीक करना है, मरम्मत कर वाल्व लगाना है, जिन टंकियों की सफाई नहंी हुई है, उसकी सफाई कर लें, जहां-जहां पाईप लाईन मरम्मत की आवश्यकता है, वहॉ पाईप लाइन मरम्मत कर लें। जिससे गर्मी में सुचारू पेयजल सप्ताई हो सके। वर्तमान में दिन छोटा होने के कारण शाम को जल्दी अंधेरा हो जाता है, जिसे ध्यान में रखकर टांकियों के पास एवं पंप हाउस में पर्याप्त लाईट की व्यवस्था करें, जहां पर पोताई एवं साफ -सफाई की आवश्यकता है, वहां पोताई कर सफाई कराएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं वार्ड के उप अभियंता अपने अपने वार्ड में टंकी एवं पाईप लाइन की जांच कर आवश्यकतानुसार मरम्मत एंव अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करे।
उन्होंने वाल्वमेनों से कहा कि टंकी पूरा भरने के पश्चात ही वाल्व चालू करें, वाल्व खोलने के पश्चात पाईप लाइन लिकेज, कम पानी आने, पानी नहीं आने आदि का अपने-अपने क्षेत्र में जॉच करेंगे और संबंिधत अधिकारी को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पानी की समस्या रहती है, वहॉ निरीक्षण कर अभी से व्यवस्था दुरूस्त करे लें। मोहारा फिल्टर प्लांट में भी आवश्यक सामाग्री के पर्याप्त भंडारण के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त रखे।
बैठक में प्र. कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा, उप अभियंता अनूप पाण्डे, प्र.उप अभियंता युवराज कोमरे, फिटर सोमनाथ सहित वालवमेन उपस्थित थे।


