राजनांदगांव
शुभांशु रोलर स्केटिंग में हिस्सा लेने हरियाणा रवाना
14-Nov-2025 6:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र शुभांशु कश्यप सीबीएसई नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा हेतु भाग लेने हरियाणा गुरूग्राम के लिए रवाना हुए। यह नेशनल चैम्पियनशिप एचसीवी ग्लोबल स्कूल गुरूग्राम में 13 से 16 नवंबर तक आयोजित होगी। उक्ताशय की जानकारी देते विद्यालय के पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुभांशु नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए जोनल स्तरीय स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के आधार पर चयनित हुए। उन्होंने कामना कि वे आगे भी सीबीएसई नेशनल प्रतिस्पर्धा में खेल प्रशिक्षक रामनाथ रजक और नवनीत द्विवेदी के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर और प्रबंध समिति ने शुभांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


