राजनांदगांव
आधार, ड्राईविंग व परिचय पत्र का किया सत्यापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। जिले में 100 से अधिक घुमंतू फेरीवालों, डेरावालों एवं मुसाफिरों की पुलिस ने सघन जांच की। अभियान के तहत थाना कोतवाली, लालबाग, छुरिया, एवं पुलिस चौकी चिखली, तुमडीबोड़ एवं मोहारा क्षेत्र में घूमने वाले घुमंतू, फेरीवालों एवं मुसाफिरों की सघन जांच की गई। साथ ही पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को कंट्रोल रूम में दें।
मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को राजनांदगांव पुलिस द्वारा बाहर से आए घुमंतू, फेरीवालों एवं मुसाफिरों की सघन जांच की गई। जांच अभियान के दौरान थाना कोतवाली, लालबाग, छुरिया पुलिस एवं पुलिस चौकी चिखली, मोहारा, तुमडीबोड़ पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्र में 100 से अधिक घुमंतू, फेरीवालों एवं मुसाफिरों को चेक कर उनका परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, वोटर आईडी आदि देखकर पहचान सत्यापित किया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना है। अभियान के दौरान क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई कि वे कहां से आए हैं, कहां ठहरे हैं, किस काम से घूम रहे हैं, के संबंध में पूछताछ किया गया और उनका दस्तावेज चेक कर सत्यापन किया गया। साथ ही अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाने को सूचित करें।


