राजनांदगांव

कथावाचक के विरूद्ध एफआईआर की मांग, एसपी कार्यालय में धरने पर बैठा सतनामी समाज
15-Nov-2025 4:19 PM
कथावाचक के विरूद्ध एफआईआर की मांग, एसपी कार्यालय में धरने पर बैठा सतनामी समाज

समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 नवंबर। तखतपुर क्षेत्र में भागवत कथा के दौरान कथावाचक द्वारा सतनामी समाज पर अपमानजनक टिप्पणी करने से भडक़े समाज के लोग शनिवार को एसपी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। समाज ने तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जिला सतनामी सेवा समिति के पदाधिकारियों और सामाजिकजनों ने आज एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि पं. आशुतोष चैतन्य द्वारा तखतपुर क्षेत्र के टोहीडबरी के पास रामनगर टिकरीपारा में भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज पर अपमानजनक टिप्पणी करते सतनामी समाज को अपमानित किया गया। साथ ही सतनामी समाज के लोगों को मूर्खों एवं गाय काटने वाला समाज कहकर समाज को जलील किया गया है, जो देश में सोशल मीडिया पर चल रह है। जिससे सतनामी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है। समाज के पदाधिकारियों ने पं. आशुतोष चैतन्य के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते कहा कि एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान गुलाब चंदेल, आशु डहरिया, कमल लहरे, विजय भारती, शुभम देवांगन, हेमंत बंजारे, कन्हैया लारो, राहुल जांगड़े, भावेश कोसरे, पीयुष जांगडे, विनोद सांडे, सुकदेव कोसरे समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट