राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। लोकसभा चुनाव के जारी नतीजों के उपरांत भाजपा ने देशभर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप मजबूती से बढ़त ली है। छत्तीसगढ़ के सबसे हॉट सीट माने जाने वाले राजनांदगांव लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लगातार दूसरी बार राजनांदगांव लोकसभा जीतकर सांसद संतोष पांडेय ने इतिहास रचा है। छत्तीसगढ़ की दस सीट जीतकर भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की है। उसी तारतम्य में जीते हुए सभी सांसदों को 18वीं लोकसभा के गठन हेतु दिल्ली बुलाया गया है। बुधवार सुबह दिल्ली प्रस्थान करते सांसद पांडे ने कहा कि तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे है, जनता ने भाजपा पर भरोसा जताकर विकास के पथ पर देश को अग्रणी होने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।