राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। राजनांदगांव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला कर्मी का आरोप है कि आफिस में कार्य करने के दौरान न सिर्फ आरोपी ने सबके सामने गाली-गलौज की, बल्कि नक्सल क्षेत्र में पदस्थ करने की भी धमकी दी। महिला कर्मचारी के साथ कार्यालय के अन्य कर्मियों ने लालबाग थाना में पहुंचकर शिकायत की है। उक्त घटना बीते 3 जून की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत रेणुका नागदेवे के साथ संजीव अग्रवाल ने बदसलूकी की। महिला कर्मचारी ने लाईसेंस संबंधी स्कूटनी करने की जानकारी देते संजीव अग्रवाल के काम को बाद में करने कहा।
ऐसे में तैश में आकर संजीव अग्रवाल ने गाली-गलौज करते हुए महिलाकर्मी को अपमानित किया। सबके सामने हुए इस घटना से महिला सहम गई। आरोपी अग्रवाल द्वारा महिला कर्मी को नक्सल क्षेत्र में भेजने के लिए भी धमकी दी।
बताया जा रहा है कि महिला ने इस मामले को लेकर लालबाग थाना में शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि महिलाकर्मी ने कुछ और मामलों की शिकायत की है। जांच के बाद आरोपी के विरूद्ध धाराएं बढ़ सकती है।