राजनांदगांव

ऑनलाइन गेमिंग के वसूली, महाराष्ट्र के 3 युवक को होटल में बनाया बंधक
07-Jun-2024 3:33 PM
ऑनलाइन गेमिंग के वसूली, महाराष्ट्र के 3 युवक को होटल में बनाया बंधक

 यूपी- रायपुर के 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जून। ऑनलाइन गेमिंग के पैसों की वसूली के लिए यूपी के 4 युवकों ने महाराष्ट्र के भुसावल के तीन युवकों का अपहरण कर शहर के एक होटल में बंधक बनाकर रखा। यह जानकारी उस वक्त सामने आई, जब भुसावल पुलिस ने होटल में दबिश देकर चार आरोपियों को हिरासत में लिया।

पूरा मामला ऑनलाइन गेमिंग के पैसे की वसूली से जुड़ा

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के युवकों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग का कार्य किया जा रहा था। रायपुर के एक युवक को उनसे पैसे लेने थे, नहीं देने पर चार युवकों ने मिलकर भुसावल से तीन युवकों का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने नकली पुलिस बनकर घटना को अंजाम दिया। भुसावल से तीनों युवकों का अपहरण कर उन्हें राजनांदगांव लाया गया। यहां एक निजी होटल में उन्हें बंधक बनाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एवं उत्तर प्रदेश के चार युवक दिलीप मिश्रा (40) चंगोराभाठा, आनंद मिश्रा (24) सोराई यूपी, अश्वनी माखीजा (28) रायपुर तथा संजय मिश्रा (32) रसुला यूपी ने मिलकर भुसावल निवासी किशोर सुबवानी (23), रोहित दड़ा (24) तथा अजय ठाकरे (48) का अपहरण कर लिया। उन्हें राजनांदगांव लाकर शहर के एक होटल में बंधक बनाया गया और उनके परिजनों से 25 लाख रुपए की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर धमकी भी दी गई।


अन्य पोस्ट