राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून। राजनांदगांव लोकसभा में संतोष पांडे की ऐतिहासिक जीत एवं केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह बना हुआ है। कार्यकर्ताओं ने नतीजे साफ होने के बाद से आतिशबाजी और मिठाईयां बांट कर अपनी खुशी जाहिर करते दिखें।
संतोष पांडे के दूसरी बार जीत के पश्चात खैरागढ़ पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा कि खैरागढ़ क्षेत्र की जनता व भाजपा कार्यकर्ता भूपेश बघेल को पराजित कर यह साबित कर दिया कि बार-बार झूठ बोलकर चुनाव में जीत नहीं होगी। उनके सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, शराब माफिया को बढ़ावा, गांव-गांव में शराब बिक्री जैसे अनेक मुद्दा खैरागढ़ विधानसभा में हावी रहा । जिसका परिणाम यह रहा कि भूपेश बघेल को हार का मुंह देखना पड़ा।
कोमल जंघेल ने कहा कि इससे पूर्व हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बुरी तरह से हार रहा था और इसी के डर से तत्कालिन मुख्यमंत्री बघेल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने मजबूर होना पडा, तब सरकार रहते उप चुनाव खैरागढ़ विधानसभा जीत गया था और इस बार खुद चुनाव लडक़र विधानसभा में उनको हार का सामना करना पड़ा। अब उनको पता चला कि खैरागढ़ की जनता उनको पसंद नहीं करती। पिछली बार भूपेश बघेल ने प्रत्येक गांवों, बूथों में एक-एक मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेताओं को बिठाया था, लोगो को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित किया और निर्वाचन आयोग के नियमों को ताक में रखकर मुख्य चुनाव जैसा घोषणा पत्र जारी किया। जबकि उप चुनाव में घोषणा पत्र जारी करना नियम के विरुद्ध है। ऐसे अनेक हथकंडा अपनाकर उप चुनाव जीत गए और इस बार जनता ने उनको धूल चटा दिया है।
कोमल जंघेल ने कहा कि भूपेश बघेल की हार से उनके अपने भाजपा कार्यकर्ता और जनता पर गर्व है और चुनाव परिणाम यह सचेत भी किया है कि इस क्षेत्र में आकर कभी चुनाव न लड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव का नतीजा यह साबित किया है कि क्षेत्रीय विधायक विकास को लेकर निष्क्रियता है।
डेढ़ साल के शासन रहते कार्यकाल में भी उनकी उपलबधियां शून्य रही है और आज भी क्षेत्र की जनता के लिए प्रतिबद्ध नहीं दिखती। इस वजह से खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस हार गई। भाजपा कार्यकर्ताओं को कोमल जंघेल ने आभार जताते कहा कि भाजपा के ईमानदार व निष्ठावन कार्यकर्ताओं की बदौलत आज खैरागढ़ सरकार की महती योजना महतारी वंदन योजना, किसानों की धान की 3100 रुपए का मिलना, प्रधानमंत्री आवास जैसे योजना के कारण विधानसभा में भाजपा की जीत हुई है और यह जीत आगे भी रहेगा।


