राजनांदगांव

भू-जल खाते में जमा पैसे की तरह है और जमा नहीं किया तो जल्द हो जाएगा खत्म
07-Jun-2024 7:44 PM
भू-जल खाते में जमा पैसे की तरह है और जमा नहीं किया तो जल्द हो जाएगा खत्म

 अमृत सरोवर तालाब में मना विश्व पर्यावरण दिवस
राजनांदगांव, 7 जून।
कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा जिले के जनपद पंचायत राजनंादगांव के ग्राम पंचायत आरला स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर ग्रामवासियों के साथ पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण में सम्मिलित हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित रही। 

कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने कलेक्टर अग्रवाल को ग्राम पंचायत में पानी की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर कलेक्टर अग्रवाल ने समझाया कि जैसे हमारे खाते में जो राशि उपलब्ध है, उसे हम निरंतर खर्च करते रहेंगे और खाते में कोई नई राशि जमा नहीं करेंगे तो धीरे-धीरे खाते में राशि खत्म हो जाएगी एवं खाता खाली हो जाएगा। उसी प्रकार हमारी धरती के अंदर जो जल के स्त्रोत जमा हैं, वो हमारे खाते के पैसे की तरह हंै और आज हम उसे लगातार खाली कर रहे हैं। यदि नया जल धरती में जमा नहीं किया जाएगा तो आज नहीं तो कल यह जल खत्म हो जाएगा। 

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह द्वारा जिले में चल रहे मिशन जल रक्षा अंतर्गत वर्षा जल का संरक्षण भू-जल संवर्धण एवं वृक्षारोपण की कार्ययोजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई तथा जिले में निरंतर चल रहे जल संरक्षण, स्वच्छता एवं फसल संगोष्ठी विषय पर चर्चा करते ग्रामीणों को क्षेत्र में भू-जल संवर्धन हेतु निर्माण किए जा रहे मिनी परकोलेशन टैंक, स्टेग्रड ट्रैण्च, डबरी, तालाब, रिचार्ज साफ्ट, इंजेक्शन वैल से होने वाले रिचार्ज के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मनरेगा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट