राजनांदगांव

सट्टा-पट्टी संग आरोपी पकड़ाया
07-Jun-2024 7:45 PM
सट्टा-पट्टी संग आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 7 जून। अवैध रूप से सट्टा-पट्टी जुआ लिखने वाले के खिलाफ बसंतपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। आरोपी के पास से पुलिस ने नगदी रकम, एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग पेन, कैल्कुलेटर, मोबाइल को जब्त किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्रवाई करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन ने तत्काल टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर ग्राम मोहड़ बस्ती में चंद्रेश साहू (32) को अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए कागज के टुकड़ों पर अंकों के सामने रुपए-पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी नामक जुआ खेलते पकड़े। जिसके कब्जे से नगदी रकम 2660 रुपए व एक नग सट्टा-पट्टी, एक पेन, कैल्कुलेटर एवं एक मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट