राजनांदगांव

अमित भौमिक आत्महत्या : पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन
17-Jan-2026 7:59 PM
अमित भौमिक आत्महत्या : पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन

पत्रकारवार्ता में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर लगाए संगीन आरोप
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
शहर के शिक्षक नगर के 21 वर्षीय अमित भौमिक आत्महत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने पुलिस पर ढीला रूख अख्तियार के साथ कई संगीन आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि न्यायालय में आरोपियों की अंतिम जमानत खारिज होने के बावजूद पुलिस गिरफ्तार करने रूचि नहीं ले रही है। परिजनों का कहना है कि अमित की खुदकुशी के मामले को लेकर भी एफआईआर करने के लिए काफी जोर लगाना पड़ा। परिजनों ने दावा किया है कि इस प्रकरण में पर्याप्त सबूत होने के बावजूद दोषियों को जानबूझकर  ढील दी जा रही है।
शनिवार को अमित भौमिक के परिजनों ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते बताया कि घटना को 21 दिन गुजर गए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करना समझ से परे है। मृतक अमित भौमिक ने आत्महत्या से पूर्व आरोपियों के विरूद्ध कई महत्वपूर्ण सुराग एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने संबंधी अहम सबूत दिए। इस घटना के पश्चात एफआईआर दर्ज करने में भी पुलिस ने आनाकानी की। बाद में उठापटक करने पर एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।
परिजनों के मुताबिक मामले में आरोपी किंजल ठावरे एवं आमिन द्वारा अमित भौमिक को लगातार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया गया तथा आरोपी अमिन द्वारा गला काटकर मारने की धमकी भी दी गई, जिसका एक वीडियो रिकार्डिंग भी है। उक्त मामले में कुछ और साक्ष्य भी जिसे इस आधार पर आरोपियों के विरूद्ध खुदकुशी करने के लिए उकसाने का मामला बनता है, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। परिजनों ने इस बात पर हैरानी जताई कि नियम और कानून का हवाला देकर पुलिस मामले को टालने में जुटी हुई है। ऐसे में न्याय मिलने की संभावना शीर्ण होती जा रही है। परिजनों ने  प्रेसकान्फ्रेंस में पुलिस के रवैये को लेकर कड़ा ऐतराज जताया और साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की।


अन्य पोस्ट