राजनांदगांव

अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार
17-Jan-2026 11:47 PM
अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
खैरागढ़ जिले में अलग-अलग मामले में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते 4 शराब कोचियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 110 लीटर हाथ भ_ी कच्ची महुआ शराब सहित दो मोटर साइकिल जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान पुलिस मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल भेलवाघाट विक्रमपुर मार्ग ग्राम बुढानभाठ में रेड कार्रवाई कर आरोपी हिरेन्द्र यादव 22 साल व खिलेश यादव 23 साल दोनों निवासी ग्राम विक्रमपुर के कब्जे से 50 बल्क लीटर हाथ भ_ी कच्ची महुआ शराब कीमती 10 हजार रुपए एवं मोटर साइकिल कीमती 35 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी हिरेन्द्र और खिलेश के विरूद्ध अपराध क्रमांक 13/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुन: घटनास्थल भेलवाघाट विक्रमपुर मार्ग ग्राम बुढानभाठ में रेड कार्रवाई किया गया, जहां आरोपी महेश धुर्वे  23 साल निवासी विक्रमपुर और उदय धुर्वे 19 साल निवासी ग्राम कुर्रूभाठ  के कब्जे से 60 बल्क लीटर हाथ भठ्ठी का कच्ची महुआ शराब कीमती 12 हजार रुपए एवं मोटर साइकिल कीमती 40 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी महेश धुर्वे एवं उदय धुर्वे के विरूध्द अपराध क्रमांक 14/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट