राजनांदगांव

राजनांदगांव सीनियर महिला वेट लिफ्टर में ओवर ऑल चैम्पियन
15-Jan-2026 11:08 PM
राजनांदगांव सीनियर महिला वेट लिफ्टर में ओवर ऑल चैम्पियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
 9,10 व 11 जनवरी  तीन दिवसीय 23 वीं राज्य स्तरीय सिनियर महिला पुरूष भारोतोलन (वेट लिफ्टिंग) प्रतियोगिता कर्मा फिटनेश पचपेड़ी नाका धमतरी रोड रायपुर में संम्पन्न हुई।
 

इस स्पर्धा के संबंध में जिला भारोत्तोलन में संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया की 23 वीं राज्य स्तरीय सिनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजनांदगांव जय भवानी व्यायाम शाला स्टेडियम समिति में अभ्यारत सिनियर महिला वेट लिफ्टर टीम ने एक स्वर्ण, तीन रजत व दो कास्य पदक कुल 6 पदक जीत कर ओवर ऑल चैम्पियन शीप की ट्राफी अपने नाम कर लिए। उन्होंने बताया की कर्मा फिटनेश पचपेड़ी नाका रायपुर में आयोजित कि गई सिनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन स्पर्धा को नये वजन वर्ग के नियम अनुसार आयोजित किया गया। इसमें राजनांदागंाव के सिनियर महिला टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चैम्पियनशीप ट्राफी पर अपना कब्जा जमायी।
 

इस 3 दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता कर्मा फिटनेश पंचपेड़ी नाका रायपुर आयोजित किया गया। जो सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह एक एतिहासिक कार्यक्रम जो भव्य रूप में  आयोजित किया गया। इस स्पर्धा में 26 जिला एवं 3 युनिट, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, जगदलपुर, बादोल, लगभग 160 खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर ने हिस्सा लिया।

इस स्पर्धा में सिनियर महिला वर्ग में मानसी यादव- स्वर्ण पदक, मुस्कान यादव, भूमि सिंह, रिमझिम मैगी- रजत पदक व जानवी साहू, अंशुल सोनवानी- कास्य पदक प्राप्त किये इन सभी खिलाडिय़ों के चैम्पियनशीप लेने व सफल होने पर जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक डोमन महोबिया, अजय श्रीवास्तव, नीलू शर्मा, जीतू  मुदलियार, अध्यक्ष अमित अजमानी, सचिव अशोक श्रीवास, कोषाध्यक्ष बंसत मैगी, व्यायाम शाला के सचिव शेख वशीम, सहसचिव निरज शुक्ला, उपाध्यक्ष विवेक रंजना सोनी, शंशाक दीपक ठाकुर मजोज यादव, चोवाराम सोनकर, नाहिद अख्तर, अंकुश अजमानी, आकाश सोनी, नरायण लोहार, तामेश्वर बंजारे, अभिशेक अजमानी, रितेश घरड़े, व्यायाम शाला के वरिष्ठ सदस्य दाउद खान, अजय कुलदीप, रामा यादव, जग्गु ठाकुर, नितिन शर्मा, रवि गुप्ता, गणेश साहू, सुखराम मेश्राम, मनिष तिवारी, सचिन महोबिया, गौकरन सोनकर, दिनेश राजपूत, नोमेंद्र यादव, वैभव देवांगन, मजहर खंान आदि सदस्यों ने बधाई प्रेषित किये  है। यह जानकारी जिला भारोत्तोलन के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।
 


अन्य पोस्ट