राजनांदगांव

सूने मकान से नगदी चोरी, आरोपी गिरफ्तार
17-Jan-2026 11:53 PM
सूने मकान से नगदी चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
शहर से सटे इलाके के एक सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी गई रकम में से कुछ रकम को बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जनवरी को वह अपनी पत्नी एवं बच्चों को स्कूल छोडक़र अपने काम पर चला गया था। रात्रि लगभग 8 बजे जब वह घर वापस आया तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। अंदर जाकर आलमारी की जांच करने पर पाया कि आलमारी में रखे नगदी रकम 35 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध क्रमांक 27/2026, धारा 331(4),  305 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा संदेही गोपी यादव उर्फ  महावीर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई नगदी रकम में से 12 हजार 300 रुपए जब्त कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया एवं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने के पश्चात आरोपी को जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट