राजनांदगांव

दो शराब कोचिया गिरफ्तार
17-Jan-2026 11:56 PM
दो शराब कोचिया गिरफ्तार

राजनांदगांव, 17 जनवरी। अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो शराब कोचियों के विरूद्ध बसंतपुर पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 45 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत वैधानिक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को पुलिस  मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी कृष्णा रजक को मोहारा बायपास रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते  पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2500 रुपए को जब्त किया गया। इसी तरह आरोपी पलाश जोशी को बजरंग नगर  मोहारा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती  1800 रुपए एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध बसंतपुर थाना में अलग-अलग अपराध क्रमांक 26/2026 एवं 28/2026 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट