राजनांदगांव
चार नाबालिग हिरासत में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के अरजकुंड के मेले में नाबालिगों के बीच चाकूबाजी की घटना में एक नाबालिग बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस वारदात के बाद मेले में हडक़ंप मच गई। चाकू से एक नाबालिग पर 4 नाबालिगों ने वार किया। इस कातिलाना हमला में शामिल चारों नाबालिगों को हिरासत में लिया है। वहीं घायल नाबालिग का रायपुर एम्स में उपचार चल रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। अं. चौकी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने ‘छत्तीसगढ़’ से पुष्टि करते बताया कि आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई है। पुलिस विवेचना कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को हिद्दड़ गांव के रहने वाला नाबालिग गोवर्धन कोर्राम मेले से घूमकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान चार नाबालिगों के एक समूह ने उस पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस को दिए बयान में घायल ने बताया कि हमलावरों के साथ एक बच्चा भी शामिल थे। बच्चे से इशारा कर पूछताछ के बाद हमलावरों ने उसके साथ मारपीट करते चाकू से वार कर दिया। चाकूबाजी में घायल नाबालिग के पीठ में तीन से चार जगह गंभीर चोंट पहुंची। हमलावरों से जान बचाने के लिए गोवर्धन पास के घर में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई और घायल हालत में उसे अं. चौकी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव और वहां से रायपुर एम्स भेजा गया। थाना प्रभारी के मुताबिक घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है। 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।


