राजनांदगांव

मूकबधिर लडक़ी को मेला घुमाने के बहाने रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
18-Jan-2026 6:36 PM
मूकबधिर लडक़ी को मेला घुमाने के बहाने रेप, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। मूकबधिर लडक़ी को मेले में घुमाने के बहाने ले जाकर रेप करने वाले आरोपी और सहयोग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 64(2), (क), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी को शाम लगभग 5 बजे पीडि़ता मूंदगांव मुर्गी फार्म हाउस में काम करने वाले कांशी जांगड़े ने पीडि़ता को मोटर साइकिल से बोदेला के मेले में घूमने के लिए ले गए थे। रात्रि 7.30 बजे तक वापस घर नहीं लाए जाने पर पीडि़ता को खोजने के लिए मुडग़ांव बस्ती की ओर गए, वहां पतातलाश की गई, किंतु जानकारी नहीं मिली।

कुछ समय बाद अपने घर आए तो देखा कि घर के बाहर पीडि़ता शराब के नशे में जमीन पर सोई हुई थी। 14 जनवरी को सोकर उठने पर इशारों से घटना के बारे में बताई, तब थाना डोंगरगढ़ द्वारा आस्था मूकबधिर शाला राजनांदगांव में पीडि़ता का कथन बयान लिया गया।

कांशी जांगड़े द्वारा पीडि़ता के मूकबधिर एवं श्रवण बाधित होने की जानकारी होते हुए उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में रितेश के साथ अपने किराये के मकान मुंदगांव ले जाकर कांशी जांगड़े द्वारा जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया गया तथा रितेश लोधी द्वारा अपराध में सहयोग किया गया। कांशी जांगड़े और रितेश लोधी के विरूद्ध अपराध क्रमांक  23/2026, धारा 64(2)(क), 3(5) बीएनएसएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 15 जनवरी को दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट