‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य के सभी जिलों में संगठन की समीक्षा उपरान्त कुछ नए नियुक्तियों की सूची जारी की गई है। प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक तथा सह प्रभारी मुकेश अहलावत के दिशा-निर्देश पर राज्य कमेटी के अध्यक्ष गोपाल साहू की अनुशंसा और प्रदेश कमेटी के सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति के आधार पर पार्टी के दुर्ग-राजनांदगांव जोन के चार जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। राजनांदगांव जिला अध्यक्ष के रूप में जिला संगठन की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सोनी भाई राजा को सौंपा गया है।
राजेन्द्र सोनी पिछले नगर निगम चुनाव में पार्टी के पार्षद प्रत्याशी भी रह चुके हैं। राजेंद्र सोनी पार्टी के कार्यक्रमों में निरंतर अपनी सेवाएं देते रहे हैं। पार्टी के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा ने उन्हें जिला के सबसे सर्वोच्च पद तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी राजनांदगांव जिले में संगठन विस्तार के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित कराने नई इतिहास लिखेगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला राजनांदगांव के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कमेटी के निर्णय का स्वागत करते राजेन्द्र सोनी को बधाई दी है।
बधाई देने वालों में चंद्रमणि वर्मा, भूपेश तिवारी, ठाकुरी साहू, अशोक चौबे, कमलेश स्वर्णकार, आरिफ मोहम्मद, रवि देवांगन, प्रभांशु खोबरागड़े, सर्वजीत सिंह भाटिया, फागुलाल सुलाके, चित्रा गुरुदेव, हीरामन कोसरे, राजेन्द्र देशमुख, हरेश सोनकर, हरशला सोनी, रुखम वर्मा, विद्या तिरपुड़े, ज्योती टंडिया, एन कुमार, परमेश्वर साहू, विक्की वैधे, लाकेश मंडले, भोज रामधनकर , सांतनु साहू, रूपधार सार्वा , निराकार टांडी , सुखराम ध्रुवे, जावेद खान, विवेक सिन्हा, अभिषेक सिंग, जेठीबाई नगेसिया , सुरेंद्र सिंह गिल, गुरमीत सिंह भटिया, विनोद शुक्ला, गन्नू वर्मा सहित अन्य शामिल हैं।