यातायात व्यवस्था व दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बना ट्रैफिक प्लान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून। शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ट्रैफिक प्लान के संबंध में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चेम्बर ऑफ कामर्स व विभिन्न यूनियन द्वारा संयुक्त तौर पर गहन चर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी मोहित गर्ग एवं जनप्रतिनिधि, चेम्बर ऑफ ऑफ कामर्स, मीडिया व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर यादव ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने क्षमता का आंकलन करते कार्य करने की आवश्यकता है। प्रशासन, जनमानस, व्यावसायिक प्रतिष्ठान सभी के समन्वित प्रयासों से यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए अतिक्रमण हटाना होगा। जिससे ट्रैफिक दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन में पुलिस के सहयोग से पार्किंग की व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी।
चेम्बर ऑफ कामर्स एवं जनमानस के सहयोग से अच्छा कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सुधार से बड़े सुधार होते है। ट्रांसपोर्ट नगर योजना अंतर्गत वाहन मालिकों को स्थान आबंटित किया गया है, जहां पर वाहन रखने के साथ ही दुकान, गैरेज सहित अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हंै। यातायात व्यवस्था में सुधार एवं बदलाव लाने के लिए जनसहभागिता जरूरी है।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि शहर में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए एक स्थायी एवं मजबूत कार्ययोजना बनाने की दिशा में आगे बढ़े है। कलेक्टर ने कहा कि शहर में विशेष तौर पर नो एण्ट्री, वन-वे, स्पीड ब्रेकर, दिशा सूचक एवं संकेत बोर्ड लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने दुर्घटनाजन्य स्थानों में सुधारात्मक कार्य करने तथा रेडियम लगाने कहा। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने नागरिकों को प्रेरित करने कहा। सडक़ दुर्घटना से सुरक्षा के लिए गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यातायात को सुधारने के साथ ही सडक़ सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते करना है। उन्होंने कहा कि भारी एवं हल्के वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश सुबह 10 से रात्रि 11 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिखली अंडरब्रिज का निर्माण हो जाने से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।
एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि अतिक्रमण एवं दुर्घटना जन्य स्थानों का चिन्हांकन करते यातायात व्यवस्था मजबूत बनाने किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने वाहनों का समय पर सुगम आवागमन, रोड का चौड़ीकरण एवं सडक़ों में जाम नहीं हो इसके लिए सडक़ों में व्यवस्था सुधारने कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि चिखली ओव्हरब्रिज में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यहां लेन बनाने से समस्या का समाधान हो सकेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
बैठक में नंदई चौक, महावीर चौक, कामठी लाईन शनि मंदिर, सुभाष द्वार, भरकापारा, गठुला नाला, अम्बेडकर चौक में संरचना, डिवाइडर नहीं होने एवं अन्य कारणों से दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते आवश्यक सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी, हनी गरेवाल, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, चेम्बर ऑफ कामर्स से तरूण लहरवानी सहित ट्रक युनियन व बस युनियन के प्रतिनिधि, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।