राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। शहर के युवा तकनीकी पेशेवर इरफान कुरैशी वर्तमान में औद्योगिक डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वे जमीनी औद्योगिक समस्याओं पर रिसर्च आधारित और डेटा आधारित समाधान विकसित करने से जुड़े कार्यों में संलग्न है, जहां वास्तविक प्लांट कंडीशन्स और फील्ड लेवल डेटा का उपयोग किया जाता है।
इरफान कुरैशी का कार्य मुख्य रूप से रियल टाइम डेटा एनालिटिक्स कम्प्यूटर विजन और मशीन लर्निंग आधारित प्रणालियों पर केन्द्रित है। उनके द्वारा विकसित तकनीकी समाधानों का उद्देश्य औद्योगिक प्रक्रियाओं में होने वाली संभावित तकनीकी गड़बडिय़ों की पूर्व पहचान (प्री-फेल्योर डिटेक्शन) करना है। जिससे अनियोजित डाउन टाईम को कम करने, प्रक्रिया मानिटरिंग को बेहतर बनाने और आपरेशनल निर्णयों को डेटा आधारित बनाने में सहायता मिलती है। इन प्रणालियों को चरणबद्ध तरीके से विकसित कर फील्ड ट्रॉयल और लाइव आपरेशन के अनुरूप तैयार किया गया है।
यह तकनीकी एवं शोध कार्य आईआईटी भिलाई की इंडस्ट्री-ओरिएंटेड रिसर्च दृष्टि के अनुरूप किया गया है। परियोजना को संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश के नेतृत्व में आगे बढ़ाया गया। जबकि अकादमिक मार्गदर्शन डॉ. गगनराज गुप्ता एवं डॉ. विश्वेश जटाला द्वारा प्रदान किया गया। इस सहयोग में शोध को सीधे औद्योगिक आवश्यकताओं से जोडऩे पर विशेष जोर रहा। परियोजना का फील्ड लेवन क्रियान्वयन भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के बार एंड रॉड मिल (बीआरएम) जैसे बड़े औद्योगिक परिवेश में किया गया, जहां औद्योगिक प्रशासन और इंजीनियरिंग टीमों के साथ मिलकर सिस्टम डिजाइन लाइव डेटा वैलिडेशन, फील्ड ट्रायल, सिस्टम इंटीग्रेशन और आपरेशनल डिप्लोयमेंट जैसे चरण पूरे किए गए।
शहर से निकलकर बीएसपी के बीआरएम जैसे बड़े औद्योगिक संयंत्र में कार्य करना और आईआईटी भिलाई के अकादमिक एवं शोध मार्गदर्शन के अंतर्गत तकनीकी समाधान विकसित करना यह दर्शाता है कि स्थानीय युवा भी राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्च आधारित, व्यावहारिक और प्रभावी तकनीकी कार्यों के माध्यम से अपने शहर का नाम ऊंचा कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इरफान कुरैशी के पिता दुर्ग जेल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उन्हें उनकी प्रशासनिक सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी की यह पृष्ठभूमि इरफान कुरैशी के पेशेवर दृष्टिकोण और कार्यशैली में भी परिलक्षित होती है।


