राजनांदगांव

बोर्ड परीक्षा के परिणाम सुधारने अफसरों ने किया दौरा
17-Jan-2026 11:42 PM
बोर्ड परीक्षा के परिणाम सुधारने अफसरों ने किया दौरा


 मोहारा के एक शिक्षक समेत 3 अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए राजनांदगांव जिले के स्कूलों का सघन दौरा किया। अवलोकन के दौरान हायर सेकंडरी स्कूल मोहारा में एक शिक्षक  एलबी, एक सहायक ग्रेड-3 व भृत्य अनुपस्थित पाए गए।
इसी परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों ने डोंगरगढ़ के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिल्हारी, मोहारा,  बेलगांव, सेजेस डोंगरगढ़, हाई स्कूल रूआतला एवं हाई स्कूल माड़ीतराई का सघन निरीक्षण किया। शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि बच्चों को निरंतर अध्ययन के साथ ही अभ्यास भी कराएं। अवकाश के दौरान बच्चों को गृह कार्य दें, ताकि पढ़ाई के लिए बच्चों की निरंतरता बनी रहे। कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में कम प्रतिशत वाले स्कूलों की गहन समीक्षा की गई और संस्था प्राचार्यो को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अपने सभी शिक्षको के साथ आपसी समन्वय व तालमेल बनाकर  कार्य करने कहा।
अधिकारियों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों से चर्चा कर  तथा उन्हें बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने कहा। बोर्ड की परीक्षा के लिए विशेष तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। अधिकारियों ने ऑनलाईन कक्षा एवं प्रश्न बैंक, कक्षा दसवीं व बारहवीं हेतु अब तक की तैयारी की समीक्षा की अद्र्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की प्रविष्टि की शालावार  समीक्षा की।  साथ ही  कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के बेहतर परिणाम के लिए निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षक मेहनत करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाएं।
अधिकारियों ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा है, उनकी शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाएं। सतत टेस्ट के माध्यम से बच्चों के अध्ययन का मूल्यांकन करते रहे। साथ ही प्रत्येक संस्था द्वारा  शिक्षण कार्य योजनाबद्ध तरीके से होना चाहिए। तथा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों को बेहतर करने कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। अधिकारियों के अवलोकन के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल मोहारा में एक शिक्षक एलबी, एक सहायक ग्रेड 3, एक भृत्य अनुपस्थित पाए गए, जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया। उक्त जानकारी जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा राजनांदगांव के सतीश ब्यौहारे ने दी।


अन्य पोस्ट