राजनांदगांव

18 एकड़ एसएलआरएम सेंटर में पीठ निर्माण जल्द पूर्ण करें
08-Jun-2025 8:47 PM
18 एकड़ एसएलआरएम सेंटर में पीठ निर्माण जल्द पूर्ण करें

आयुक्त ने निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जून।  नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा प्रात: साफ  सफाई एवं वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर रहे हंै। निरीक्षण की कड़ी में शुक्रवार को आयुक्त ममता नगर क्षेत्र में साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लेकर निर्माण में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आयुक्त विश्वकर्मा 18 एकड़ एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर सेंटर में साफ-सफाई  तथा अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से होने पर प्रसन्नता व्यक्त किए। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से कहा कि घर में ही कचरा पृथक करने लोगों को समझाईस दें एवं शत-प्रतिशत  यूजर चार्ज वसूली करेें। उन्होंने ममता नगर क्षेत्र में  सफाई  व्यवस्था देख सडक़ में मलमा व निर्माण सामाग्री रखने पर मलमा मंडप के तहत कार्रवाई करने कहा। इसके अलावा मोतीपुर रेल्वे लाइन के किनारे कचरा उठाने एवं नाला सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

आयुक्त विश्वकर्मा विकास कार्यों के निरीक्षण में एसएलआरएम सेन्टर में पीठ निर्माण कार्य में तेजी लाकर बारिश के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ममता नगर में उद्यान निर्माण का जायजा लेकर उद्यान के शेष कार्य जल्द पूर्ण करने कहा। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्यों की मानिटरिंग करें और समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट