राजनांदगांव

खैरागढ़ जिले के थानों में मनाया गया थाना दिवस
09-Jun-2025 3:54 PM
खैरागढ़ जिले के थानों में मनाया गया थाना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
खैरागढ़ जिले के सभी थानों  में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं अपराध व अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना।  माह के प्रथम और तृतीय गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक थाना में थाना दिवस मनाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिला पुलिस टीम द्वारा जिले के सभी थानों में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी प्राप्त होने पर 5 जून को जिला पुलिस टीम  केसीजी  द्वारा जिले के सभी थानो में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी प्राप्त होने पर 5 जून को प्रथम थाना दिवस का आयोजन कर आमजन को थानों में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं और शिकायतों पर खुली चर्चा कर प्रोत्साहित किया गया।

 

केसीजी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खैरागढ़ एवं गातापार में थाना क्षेत्र से आए आमजन,  जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ, ग्राम प्रमुख व कोटवार सहित बड़ी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। पुलिस कप्तान ने पहले बारी-बारी से कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें प्रमुख शिकायतें मादक पदार्थ एवं शराबखोरी, यातायात नियमों को अनदेखी कर स्टंटबाजी कर रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई, छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के बाहर खुलेआम सिगरेट पीने, आम रास्ते में घूम रहे  मवेशियों के कारण हो रही अव्यवस्था एवं सडक़ दुर्घटनाओं के संबंध में थी। शिकायत एवं सुझाव सुनने बाद पुलिस कप्तान द्वारा त्वरित कार्रवाई करने  थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। खैरागढ़ थाना द्वारा 5 जून को ही आबकारी एक्ट के तहत 21 प्रकरणों की कार्रवाई किया। छुईखदान थाना 2 प्रकरण, गंडई में 01 प्रकरण, टेलकाडीह में 05 प्रकरण जिले में कुल 29 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।  जिलेभर में पेट्रोलिंग नाकाबंदी कर असमाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जा रही है।


अन्य पोस्ट